About

banner image
Seo Services

पहलू खान केस में फैसला आज

पहलू खान की हत्या के मामले में आज अलवर जिला न्यायालय अपना फैसला सुनाएगा. एक अप्रैल 2017 हरियाणा के नूंह मेवात जिले के निवासी पहलू खान जयपुर से दो गाय खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे. शाम करीब सात बजे बहरोड़ पुलिया से आगे निकलने पर भीड़ ने पिकअप गाड़ी को रुकवा कर पहलू खान और उसके बेटों के साथ मारपीट की थी. इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी .. पहलू खान की हत्या के मामले में नौ आरोपी पकड़े गए, जिनमें दो नाबालिग है. आज अलवर कोर्ट इन सात आरोपियों पर फैसला सुनाएगा. जबकि नाबालिग आरोपियों की सुनवाई जुवेनाइल कोर्ट में हो रही है.

from Videos https://ift.tt/301hLD1
पहलू खान केस में फैसला आज पहलू खान केस में फैसला आज Reviewed by Unknown on August 13, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.