असम में चार लोकसभा सीटों के लिए तीसरे चरण के तहत मतदान जारी है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ. चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गुवाहाटी, कोकराझार, बारपेटा और धुबरी निर्वाचन क्षेत्रों में 9,577 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं. इस बार 54 प्रत्याशियों के भाग्य का निर्धारण 74,77,062 योग्य मतदाता करेंगे. गुवाहाटी से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, वहीं धुबरी से 15, बारपेटा से 13 और कोकराझार से 9 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए हैं. असम की 10 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को हुए पहले चरण और 18 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान में 5-5 सीटों पर मतदान हो चुके हैं.
from Videos http://bit.ly/2vj6bW8
from Videos http://bit.ly/2vj6bW8
असम में पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं की क्या है राय
Reviewed by Unknown
on
April 23, 2019
Rating:
No comments: