अंतरिक्ष यात्रा पहले के मुकाबले सस्ती होती जा रही है, और अब तो प्राइवेट अमेरिकी कंपनियों के पास क्रू मॉड्यूल मौजूद हैं, जिनके ज़रिये वे इंसानों को अंतरिक्ष में सैर के लिए ले जाने की तैयारी कर रही हैं. लेकिन इस तरक्की से जुड़ा एक सवाल भी है, जो विशेषज्ञों को लगातार परेशान कर रहा है कि जब आज नहीं तो कल, अंतरिक्ष में इंसानों की बस्ती को हकीकत बन ही जाना है, तो गुरुत्वाकर्षण के बिना ढेरों रेडिएशन वाले उस 'दुश्मन' वातावरण में इंसान सेक्स कैसे कर पाएगा. अब भारत भी 'गगनयान' के साथ मानव को अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में लगा हुआ है, और अमेरिका प्राइवेट रॉकेटों के ज़रिये अंतरिक्षयात्रियों को भेजने जा रहा है, क्योंकि इंसान अब अंतरिक्ष में मौजूद ग्रहों (उपग्रहों) पर बसने का विचार बना रहा है, तो मानव जीवन को बनाए रखने से जुड़े सवालों के जवाब तलाश करना भी ज़रूरी हो चला है. इस विवादास्पद सवाल को लेकर हमने बात की जनरल चार्ल्स बोल्डन से, जो चार अंतरिक्ष अभियानों से जुड़े रहे हैं, और आठ साल तक NASA के प्रमुख रह चुके हैं. इस समय जनरल चार्ल्स बोल्डन भारत-अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग का प्रचार-प्रसार करने के लिए भारत आए हुए हैं.
from Videos https://ift.tt/2NY4shc
from Videos https://ift.tt/2NY4shc
अंतरिक्ष में कैसे किया जा सकता है सेक्स?
Reviewed by Unknown
on
March 11, 2019
Rating:
No comments: