About

banner image
Seo Services

बुलंदशहर हिंसा को लेकर एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Mob Violence)और पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) की हत्या के मामले की जांच कर रही यूपी पुलिस की एसआईटी (SIT)ने एक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.बुलंदशहर की कोर्ट सोमवार को चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है. यूपी पुलिस ने कहा कि चार्जशीट में 38 लोगों का नाम लिखा गया है, जिसमें से पांच को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपी बनाया गया है. इनमें हिंसा के कई दिनों बाद गिरफ्तार किए गए प्रशांत नट्ट का नाम भी शामिल है. पुलिस ने दावा किया है कि इन पांच लोगों ने इंस्पेक्टर सिंह को घेरा था और उनमें से एक ने उन्हें गोली मारी थी.यूपी पुलिस ने बताया कि बजरंग दल के नेता और मामले में प्रमुख आरोपियों में से एक योगेश राज पर दंगे और आगजनी का आरोप लगाया गया है. अगर कोर्ट सोमवार को पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेती है तो मामले का ट्रायल शुरू हो जाएगा.

from Videos https://ift.tt/2BWaWbR
बुलंदशहर हिंसा को लेकर एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट बुलंदशहर हिंसा को लेकर एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट Reviewed by Unknown on March 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.