गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में शनिवार रात को लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद वहां आग फैली और अफरातफरी में तमाम लोग बेसमेंट की ओर भागे. माना जा रहा है कि बेसमेंट में धुआं भरने से दम घुटने के कारण वहां करीब 20 लोगों की मौत हो गई. इस नाइट क्लब में कल बॉलीवुड नाइट पार्टी का आयोजन किया गया था. जिस क्लब में महफिल और जश्न होता था, आज वहां मौत का सन्नाटा पसरा हुआ था. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 25 लोगों की मौत अफसोसनाक है. मृतकों में 3 महिलाएं और 22 पुरुष हैं. इनमें चार टूरिस्ट हैं, जबकि सात लोगों की पहचान अभी बाकी है.
from Videos https://ift.tt/TkjUWis
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News
Reviewed by Unknown
on
December 07, 2025
Rating:
No comments: