About

banner image
Seo Services

Uttarakhand Cloudburst: Dharali में मची तबाही के पीछे क्या है वजह? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में साल की सबसे बडी त्रासदी के बाद रेस्क्यू का काम हो रहा है...आर्मी नया पुल बना रही है...मलबे में जिंदगी की तलाश कर रही है..लेकिन हर बीतते वक्त के साथ उम्मीदें कम हो रही हैं...लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत रास्ते को लेकर है...आज धराली त्रासदी को लेकर हमारी टीम पल पल के अपडेट्स शेयर कर रही थी..लेकिन पता चला कि उत्तरकाशी के भटवारी में सबकुछ थम सा गया है...इसके आगे एक बड़ा फुल स्टॉप जैसा है...उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल हाईवे के इस सेक्शन पर सड़क टूटी है...कम से कम 30 मीटर रोड का सेक्शन ऐसा है..जो पूरी तरह कट चुका है...या यूं कहिए की सैलाब में समा गया...अगर इसके आगे किसी तरह चले गए..तो आगे भी लैंडस्लाइड हैं...पहाड़ टूटे हुए हैं...बस इन्हीं प्वाइंट्स पर रेस्क्यू टीम फंसी है...राहत बचाव की सामग्री जो गांववालों तक पहुंचनी है...प्रशासनिक अमला जिन चीजों को साथ लाया है..वो सब इसी स्ट्रेच पर अटका हुआ है..और चिंता की बात ये है कि यहां भटवारी से धराली की दूरी अब भी 5 से 6 घंटे की है..बताया जा रहा है कि इसके आगे करीब 50 किलोमीटर का रास्ता है....यहां से निकल गए..तब जाकर धराली पहुंच पाएंगे...आपको EXCLUSIVE तस्वीरों और रिपोर्ट्स के जरिए धराली वाली चोकिंग प्वाइंट दिखाते हैं. 



from Videos https://ift.tt/eFdUZM4
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में मची तबाही के पीछे क्या है वजह? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट Uttarakhand Cloudburst: Dharali में मची तबाही के पीछे क्या है वजह? देखिए NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट Reviewed by Unknown on August 06, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.