PM Modi Abuse Row: पिछले कुछ दिनो से प्रधानमंत्री मोदी को दी गई गाली पर बहुत विवाद है। बीजेपी ने इसे राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ मुद्दा बनाया है। बीजेपी का दावा है कि दरभंगा में मोदी को दी गयी गाली ने चुनाव पलट दिया है। सुन कर अजीब लगता है। सवाल ये है कि क्या गाली में चुनाव का रूख बदलने की ताकत होती है।लेकिन एक हकीकत ये भी है कि वर्ष 2007 से देश में गाली बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन जाती है। पिछले बीस साल की चुनावी राजनीति में गाली अहम चेहरा बनी है। गाली की ताकत पर एक परीक्षण हमने तैयार किया है। आप भी देखिए और समझिए कि क्या मोदी को दी गयी गाली चुनाव का चाल चरित्र चेहरा बदल देती है?
from Videos https://ift.tt/C3uzS9n
PM Modi Abuse Row: पीएम मोदी 'गाली' क्यों नहीं भूलते हैं? समझिए राजनीति में 'गाली' का मनोविज्ञान
Reviewed by Unknown
on
August 31, 2025
Rating:
No comments: