क्या ISIS के दिन पूरे हो गए हैं? ये सवाल उठने लगा है क्योंकि कल एक बड़ी कामयाबी में अमेरिकी, इराक़ी और कुर्द सेनाओं ने मिल कर इस्लामी स्टेट के एक बड़े नेता अबू ख़दीजा को ढेर कर दिया। अबू ख़दीजा इराक़ और सीरिया में ISIS का कमांडर था और बेहद ख़तरनाक और दबंग लड़ाका था। इसकी मौत की ख़बर का एलान इराक़ के प्रधानमंत्री मोहम्मद अल शिया ने भी किया और इसका श्रेय ट्रंप ने भी लिया। अबू ख़दीजा की मौत के बाद लग रहा है कि अब ISIS के दिन तमाम हुए और वो अपनी आख़िरी सांसें गिन रहा है।
from Videos https://ift.tt/49Sj3nB
ISIS: आखरी सांसे गिन रहा है Islamic State? | America | Iraq | Syria | NDTV India
Reviewed by Unknown
on
March 15, 2025
Rating:
No comments: