About

banner image
Seo Services

Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration

Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कैपिटल रोटुंडा में डोनाल्ड ट्रंप को शपथ दिलाई. अपने पहले भाषण में उन्होंने देश की संभावनाओं और बेहतर भविष्य को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आज से अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अमेरिका को पहले रखूंगा. हम पहले से कहीं अधिक महान होंगे. न्याय विभाग का दुरुपयोग खत्म करेंगे. चुनौतियों को हमारी सरकार खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तरी कैरोलिना के साथ बुरा व्यवहार किया गया. पिछली सरकार ने विदेशी सीमाओं पर खर्च किया. वहीं शिक्षा प्रणाली बच्चों से कह रही है कि वे हमसे नफरत करें. हम अमेरिकी सरकार की अखंडता को बहाल करेंगे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का पतन ख़त्म हो गया. मेरी जान इसी कारण से बच गई. अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए ही बच गई. आज हमारे लिए ये मुक्ति दिवस है.



from Videos https://ift.tt/2tV1mhr
Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration Donald Trump Speech: डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही 'America First' की बात कही | Trump Inauguration Reviewed by Unknown on January 20, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.