युद्ध का दूसरा मोर्चा जो पश्चिम एशिया में खुला हुआ है. 7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमास के हमले के बाद से ये मोर्चा खुल गया है. इज़रायल इसके बाद से गाज़ा में हमास को पूरी तरह बर्बाद करने पर तुला हुआ है. इस युद्ध में कुल मिलाकर चालीस हज़ार से ज़्यादा लोग अब तक मारे जा चुके हैं और 93 हज़ार से ज़्यादा घायल हुए हैं. गाज़ा पर हमले के बाद इज़रायल के कई पड़ोसी देश और हथियारबंद लड़ाके काफ़ी नाराज़ हैं. ईरान के समर्थन वाला हिज़्बुल्लाह ऐसा ही एक हथियारबंद गुट है. जो लगातार इज़रायल को निशाने बना रहा है.
from Videos https://ift.tt/UdyCtLv
Israel Hamas War: हमास के लड़ाकों के नाम पर बमबारी, मारे जा रहे हैं आम फिलिस्तीनी
Reviewed by Unknown
on
August 26, 2024
Rating:
No comments: