About

banner image
Seo Services

IPL 2020: दिल्ली ने बेंगलोर को 6 विकेट हराया, दूसरे नंबर पर पहुंची

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार के इकलौते करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हराकर जारी टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई, तो वहीं मैच हारने के बावजूद भी बेंगलोर प्ले-ऑफ ग्रुप में पहुंच गया. अब टेबल में मुंबई पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है. मतलब इन दोनों के बीच पहला क्वालीफायर होगा और हारने वाली टीम के पास फिर से इलीमेटर राउंड में एक मौका और रहेगा. बहरहाल, जीत के लिए मिले 153 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत इस बार ही अच्छी नहीं रही, जब पृथ्वी शॉ (9) जल्द ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए, लेकिन यहां से शिखर धवन (54) और अजिंक्य रहाणे (60) ने सबसे जरूरत के समय अनुभव का परिचय देते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर एक अच्छी आधारशिला रखी.

from Videos https://ift.tt/323wikw
IPL 2020: दिल्ली ने बेंगलोर को 6 विकेट हराया, दूसरे नंबर पर पहुंची IPL 2020: दिल्ली ने बेंगलोर को 6 विकेट हराया, दूसरे नंबर पर पहुंची Reviewed by Unknown on November 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.