About

banner image
Seo Services

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'यूपी में मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं'

भीम आर्मी (Bhim Army) के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में उनके काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. आजाद ने ट्वीट कर कहा है कि बुलंदशहर चुनाव (Bulandshahr By-election) में प्रत्याशी उतारने से घबराई विपक्षी पार्टियों ने ऐसी कायराना हरकत की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टीयां घबरा गई हैं और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं. यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है. ये चाहते हैं कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे'

from Videos https://ift.tt/35vk1q8
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'यूपी में मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं' भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'यूपी में मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गईं' Reviewed by Unknown on October 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.